Reg. No.K.U.A. / THANE / 1996 / 2022 Maharashtra
एक मजबूत, सुखी और आत्मनिर्भर भारत के सपने के लिए छोटे एवं माध्यम वर्ग के कॉनट्रॅक्टरो को विषेस सहयोग की आवश्यकता है। आजादी के 75 साल बाद भी करीब 90 फीसदी छोटे कॉनट्रॅक्टर विविध क्षेत्र में काम करते हैं। जिन्हें सभी सामाजिक सुरक्षा का लाभ नहीं मिलता हैं। देश में विविध क्षेत्रों में काम करनेवाले छोटे एवं माध्यम कॉनट्रॅक्टर वर्ग की संख्या 50 करोड़ से अधिक है। हमारे न्य इंडिया कॉनट्रॅक्टर असोसिएशन का उद्देश्य है, छोटे एवं माध्यम वर्ग के कॉनट्रॅक्टर और उनके परिवारों की रक्षा करना और उन्हें उन्नती के कार्य मे बढ़ावा देना है। हमारा संगठन शोषण के जाल में फंसे छोटे एवं माध्यम वर्ग के कॉनट्रॅक्टरो को , आर्थिक शोषण के शिकार और उत्पीड़ित पीड़ित को न्याय दिलाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाकर ऊनको वास्तविक आजादी देने की दिशा में काम कर रही है. साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ तक पहुंचाने, कॉनट्रॅक्टर वर्ग की सुरक्षा, कॉनट्रॅक्टर वर्ग को स्वास्थ्य और विभिन्न सुविधाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से इस दिशा में काम कर रही है.
श्री. सुनील रामधनी प्रजापति.
(अध्यक्ष)
Copyright © 2022. New india contractor association. All Right Reserved. Powered By Earnforces